कान में अनोखे अंदाज में दिखेंगे श्वार्जेनेगर, स्टॉलोन

कान में अनोखे अंदाज में दिखेंगे श्वार्जेनेगर, स्टॉलोन

कान में अनोखे अंदाज में दिखेंगे श्वार्जेनेगर, स्टॉलोन न्यूयार्क : हॉलीवुड के एक्शन सितारे आर्नोल्ड श्वार्जेनेगर, स्ली स्टॉलोन, ब्रूस विलिस कान फिल्म समारोह में अनोखे अंदाज में नजर आएंगे। फिल्म समारोह के रेड कार्पेट पर ये सभी सितारे सोवियत संघ के जमाने के टैंक में सवार होकर आएंगे।

न्यूयार्क पोस्ट ऑनलाइन की खबर के अनुसार, अपनी आने वाली फिल्म ‘द एक्सपेंडेबल्स 3’ के प्रचार के सिलसिले में ये सभी समारोह में दिखेंगे।

फिल्म के अन्य सितारे मेल गिब्सन, जेसन स्टेथम, हैरिसन फोर्ड, वेसली स्निप्स, एंटोनियो बैंडेरास और केलान लूत्ज भी इन सितारों के साथ शरीक होंगे।

इसके बाद एक नाइट क्लब में आयोजित होने वाले जश्न में रॉबर्ट डी नीरो जैसे मेहमान शामिल होंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 18, 2014, 12:45

comments powered by Disqus