न्यूयॉर्क में टॉपलेस घूमी अभिनेता ब्रूस विलिस की बेटी

न्यूयॉर्क में टॉपलेस घूमी अभिनेता ब्रूस विलिस की बेटी

न्यूयॉर्क में टॉपलेस घूमी अभिनेता ब्रूस विलिस की बेटीलॉस एंजिलिस : हॉलीवुड अभिनेत्री डेमी मूर और अभिनेता ब्रूस विलिस की बेटी स्काउट विलिस फोटो साझा करने वाली वेबसाइट इंस्टाग्राम की महिलाओं की अद्र्वनग्न तस्वीरें पोस्ट ना करने की नीति के खिलाफ विरोध जताते हुए टॉपलेस हो गयीं।

ऐस शोबिज की खबर के अनुसार 22 वर्षीय स्काउट साइट द्वारा महिलाओं की किसी भी तरह की नग्न तस्वीरें ना पोस्ट करने की नीति के खिलाफ विरोध जताने के लिए न्यूयार्क सिटी के सड़कों पर अर्धनग्न हो गयीं।

स्काउट ने ट्विटर पर अपनी तस्वीर डालते हुए लिखा, ‘एनवाईसी (न्यूयार्क सिटी) में वैध है लेकिन इंस्टाग्राम पर नहीं। इंस्टाग्राम आपको क्या देखने नहीं देगा।’ स्काउट तस्वीर में केवल स्कर्ट और जूते पहने दिखायी दे रही हैं। (एजेंसी)

(तस्वीर के लिए साभार - ट्विटर)

First Published: Thursday, May 29, 2014, 17:53

comments powered by Disqus