Ragini MMS 2 से सनी लियोन का डिलीटेड सेक्स सीन वायरल?

Ragini MMS 2 से सनी लियोन का डिलीटेड सेक्स सीन वायरल?

Ragini MMS 2 से सनी लियोन का डिलीटेड सेक्स सीन वायरल?ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: अपनी फिल्म रागिनी एमएमएस-2 के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद अब सनी लियोन दूसरी चीज को लेकर सुर्खियों में है। इन दिनो यू-ट्यूब पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बारे में यह कहा जा रहा है कि यह वीडियो रागिनी एमएमएस-2 फिल्म का है जिसे सनी लियोन ने हटवाया था। यानी यह जब फिल्म रिलीज हुई तो उसमें सनी लियोन के सेक्सी और बोल्ड सीन नहीं थे।

सनी लियोन का फिल्म से भी ज्यादा हॉट और सेक्सी अंदाज इन दिनों इंटरनेट पर देखने को मिल रहा है जो सीन फिल्म में से हटा दिए गए थे। इंटरनेट पर वायरल हुए इस वीडियो में सनी लियोन बेहद सेक्सी अंदाज में नजर आ रही है। यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म के निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड के डर से यह सीन हटा दिए गए थे। सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो वायरल नहीं बल्कि खुद निर्माताओं ने इसे ऑनलाइन रिलीज किया है जिसका फायदा फिल्म को भी मिल सके।



गौर हो कि रागिनी एमएमएस-3 अब तक बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। फिल्म में सनी लियोन के अलावा दिव्या दत्ता, संध्या मृदुल, प्रेम साहिल की मुख्य भूमिकाएं है। फिल्म 21 मार्च को रिलीज हुई थी।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Monday, March 31, 2014, 13:12

comments powered by Disqus