सेलेना का पीछा करने वाले व्यक्ति को जेल की सजा

सेलेना का पीछा करने वाले व्यक्ति को जेल की सजा

सेलेना का पीछा करने वाले व्यक्ति को जेल की सजालॉस एंजिलिस : गायिका एवं अभिनेत्री सेलेना गोमेज का पीछा करने वाले व्यक्ति को 120 दिन के कारावास की सजा सुनाई गई है।

एक ऑनलाइन के अनुसार जुआन गार्सिया को 25 जनवरी को सेलेना के घर से गिरफ्तार किया गया था। उसे 120 दिन के कारावास की सजा सुनाई गई है।

सेलेना के 19 वर्षीय प्रशंसक को तीन वर्ष की परिवीक्षा में रखा गया है और कारागार से छूटने के तीन साल बाद तक अभिनेत्री और उनके घर से कम से कम 150 गज की दूरी पर रहने का आदेश दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 8, 2014, 14:40

comments powered by Disqus