Last Updated: Thursday, January 30, 2014, 13:15

मुंबई: अभिनेता फरहान अख्तर कहते हैं कि अब तक उन्होंने जितनी भी फिल्में की उनमें से `शादी के साइड इफेक्ट्स` ने उन्हें ज्यादा से ज्यादा कॉमेडी करने का मौका दिया। यहां फिल्म के प्रचार के मौके पर 40 वर्षीय फरहान ने कहा कि इस फिल्म में मुझे बहुत कॉमेडी करने का मौका मिला। संवाद और परिस्थितियां बेहद हास्यास्पद हैं। मेरे ख्याल से बतौर अभिनेता अब तक जितनी फिल्में की उनमें यह सबसे हास्यप्रद है। अभिनेता कहते हैं कि `शादी के साइड इफेक्ट्स` में रोमांस-कॉमेडी के बुनियादी तत्व हैं।
फरहान ने कहा कि फिल्म में वास्तव में मेरे अधिकांश दृश्य हंसाऊ हैं क्योंकि यह फिल्म अनिवार्य रूप से एक कॉमेडी है। यह रोमांस-कॉमेडी का उत्कृष्ट प्रारूप है। साकेत चौधरी निर्देशित `शादी के साइड इफेक्ट्स` में फरहान के साथ अभिनेत्री विद्या बालन हैं। यह 28 फरवरी को प्रदर्शित होनी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 30, 2014, 13:15