शाहरूख खान दुनिया के दूसरे सबसे धनी एक्टर

शाहरूख खान दुनिया के दूसरे सबसे धनी एक्टर

शाहरूख खान दुनिया के दूसरे सबसे धनी एक्टरन्यूयॉर्क : हॉलीवुड और बॉलीवुड की 10 टॉप अमीर शख्सियतों की सूची में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय शाहरूख खान हैं और इस सिलसिले में उन्होंने टॉम क्रूज तथा जॉनी डीप जैसे कलाकारों को मात दी है। आईपीएल की एक टीम के मालिक 48 वर्षीय अभिनेता ने 50 से अधिक फिल्मों में काम किया है।

वेल्थ एक्स सूची में उन्हें दूसरा स्थान मिला है। यह उन लोगों की सूची है जिनके पास 60 करोड़ डॉलर धन होने का अनुमान है। 82 करोड़ डॉलर धन के साथ कॉमेडियन जेरी सेनफील्ड इस सूची में पहले स्थान पर हैं। 48 करोड़ डॉलर धन के साथ क्रूज तीसरे स्थान पर हैं जबकि टायलर पेरी और डीप क्रमश: चौथे और पांचवे स्थान पर हैं।

इस सूची में ऑस्कर पुरस्कार विजेता जैक निकलसन (40 करोड़ डॉलर), टॉम हैंक (39 करोड़ डॉलर) और क्लिंट ईस्टवुड (37 करोड़ डॉलर) जैसे कलाकार भी शामिल हैं। निकलसन छठे स्थान पर हैं जिनके बाद हैंक, बिल कोस्बी, ईस्टवुड और एडम सैंडलर का नंबर है। यह सूची सभी संपत्तियों के मूल्य का आंकलन कर तैयार की गई है।
(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 21, 2014, 17:06

comments powered by Disqus