Last Updated: Monday, October 7, 2013, 20:19
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : बॉलीवुड के किंग खान ‘शाहरुख खान’ ने कई मौकों पर अपने संघर्ष के दिनों की याद लोगों से साझा की है। शाहरुख के बारे में यह धारणा है कि वह अच्छा भाषण देते हैं। लेकिन इस बार उन पर प्रख्यात उपन्यासकार जेके रॉलिंग के भाषण का नकल करने का आरोप लगा है।
शाहरुख ने गत सितंबर में ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के कार्यक्रम में भाषण दिया था और उनके इस भाषण की काफी तारीफ हुई थी। लेकिन इस कार्यक्रम में शाहरुख ने जो विचार और शब्द व्यक्त किए, वे उपन्यास ‘हैरी पॉर्टर’ की लेखिका जेके रॉलिंग के भाषण से बहुत हद तक मिलते-जुलते थे। रॉलिंग ने अपना यह भाषण 2008 में हार्वड विश्वविद्यालय में दिया था।
अपने इस भाषण में रॉलिंग ने अपने जीवन में गरीबी, असफल शादी और करियर में असफलता को लेकर अपने विचार रखे थे।
शाहरुख और रॉलिंग के भाषण के बीच समानता की तरफ पहली बार ध्यान सोशल मीडिया कंसल्टेंट अग्राथा दिनाकरन का गया। उन्होंने शाहरुख पर चोरी का भाषण देने का आरोप लगाया है। दिनाकरन ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन में शाहरुख के भाषण को सुनने के बाद लोगों को मानना है कि यह शाहरुख द्वारा दी गई अब तक का सबसे बढ़िया भाषण था। कार्यक्रम में शाहरुख ने भी अपनी जिंदगी के संघर्ष के दिनों की बात कही थी।
First Published: Monday, October 7, 2013, 14:07