Last Updated: Tuesday, April 15, 2014, 15:27

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपने दोस्तों को खुशी का एहसास कराना अच्छी तरह से जानते हैं। शाहरुख ने अपनी `हैप्पी न्यू इयर` फिल्म की निर्देशक और करीबी मित्र फराह खान को नई कार भेंट की है। फराह ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें फराह और शाहरुख भेंट की गई कार के साथ खड़े हैं। फराह ने इसके शीर्षक में लिखा है, "देखिए, मुझे क्या मिला है!!! शुक्रिया शाहरुख। इसने मेरे दिल को छू लिया।" शाहरुख ने फराह को काले रंग की लक्जरी कार भेंट की है, जिसे पाकर फराह काफी खुश हैं।
फराह और शाहरुख लंबे समय से करीबी दोस्त हैं। इससे पहले भी शाहरुख 2004 में `मैं हूं ना` की सफलता पर हुंडई टेरेकन और 2007 में `ओम शांति ओम` के प्रदर्शन के आसपास मर्सिडीज एस350 भेंट कर चुके हैं।
दोनों ने हाल ही में `हैप्पी न्यू इयर` की शूटिंग खत्म की है। फिल्म में अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी, विवान शाह और सोनू सूद भी नजर आएंगे। (एजेंसी)
(तस्वीर के लिए साभार- ट्विटर )
First Published: Tuesday, April 15, 2014, 15:27