Last Updated: Wednesday, January 15, 2014, 12:30

मुंबई : अभिनेता शाहरुख खान ने छोटे पर्दे की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के समय में एक अभिनेता की प्रसिद्धि और लोकप्रियता का पैमाना बॉक्स ऑफिस नहीं, बल्कि टीवी कार्यक्रमों से उसका जुड़ा होना है। शाहरुख ने हाल ही में जी सिने अवार्ड्स के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज के समय में स्टारडम, अवार्ड्स और बॉक्स ऑफिस से नहीं आंका जाता, बल्कि यह देखा जाता है कि टीवी पर किसका शो लोकप्रिय और सफल है। ऐसे में मैं भी अपने स्तर से प्रयास कर रहा हूं। मैंने पुनीत और जी परिवार से कहा है कि मेरे लिए भी कुछ संभावना तलाशें।
उन्होंने आगे कहा कि टीवी का दर्शक वर्ग काफी विस्तृत है। मैंने भी शुरुआत टीवी से ही की थी और मैं इस माध्यम का बेहद सम्मान भी करता हूं। हर एक अभिनेता और अभिनेत्री के लिए टीवी एक बेहतरीन मंच है। यदि मुझे मौका मिले तो मैं भी छोटे पर्दे के कलाकारों में शामिल होना चाहूंगा।
जी एंटरटेंमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड के प्रबंधन निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुनीत गोयनका ने कहा कि वे ऐसी परियोजना पर विचार कर रहे हैं, जिसमें शाहरुख खान शामिल होंगे। शाहरुख ने 1988 में छोटे पर्दे पर धारावाहिक `फौजी` से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। 1989 में वह धारावाहिक `सर्कस` में भी दिखाई दिए थे। अगामी आठ फरवरी को आयोजित 14वें जी सिने अवार्ड्स में शाहरुख विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 15, 2014, 12:30