Last Updated: Thursday, November 28, 2013, 09:00

मुंबई: कहा गया है कि आगामी बॉलीवुड फिल्म `हैप्पी न्यू ईयर` में प्रभुदेवा ने शानदार नृत्य किया है। यही वजह है कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी उन पर मंत्रमुग्ध हैं। फिल्म में प्रमुख किरदार निभा रहे शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा कि प्रभुदेवा सर को नृत्य करते देखना बहुत मजेदार है। `हैप्पी न्यू ईयर` को जगमग करने के लिए आपका शुक्रिया।
`हैप्पी न्यू ईयर` में अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी और दीपिका पादुकोण भी हैं। फिल्म का निर्देशन फराह खान ने किया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 28, 2013, 09:00