Last Updated: Tuesday, May 20, 2014, 15:13

मुंबई: बॉलीवुड के अभिनेता शाहरूख खान ने इस दावे को खारिज कर दिया है कि उन्होंने ट्वीटर पर नरेंद्र मोदी के विरोध में टिप्पणी की थी।
सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैली हुई है कि 48 वर्षीय अभिनेता ने ट्वीटर पर लिखा था कि अगर मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनते हैं तो वे देश छोड़ देंगे। शाहरूख ने इसका खंडन किया है। अभिनेता ने माक्रोब्लोगिंग साइट के जरिए यह स्पष्ट किया है।
उन्होंने कल पोस्ट किया, ‘ यह अच्छा वक्त है उन सारे मुखरे को बताने का कि जिस ट्वीट के बारे में वे बात कर रहे हैं वो ट्वीट मैंने नहीं किया है।’ शाहरूख ने 16 मई को ट्वीट किया , ‘ क्या जबरदस्त जनादेश जनता ने दिया है। भारत अब अपने मजबूत और सक्रिय विश्वास के साथ आगे बढ़े।’ यह सारा मामला तब शुरू हुआ जब टीवी अभिनेता कमाल आर खान जो ट्वीटर पर अपना नाम संक्षिप्त रूप से केआरके लिखते हैं ने ट्वीट किया कि वह मोदी की चुनाव में विजय की वजह से देश छोड़ कर जा रहे हैं।
बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागी कमाल ने पोस्ट किया, ‘ अपने वादे के मुताबिक मैं हमेशा लिए भारत छोड़कर जा रहा हूं। मुझे नहीं पता एसआरके (शाहरूख) और अन्य अपना वादा निभाते हैं। लेकिन मैं निभा रहा हूं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 20, 2014, 15:13