शाहरुख ने बेटे अबराम के साथ समय बिताया

शाहरुख ने बेटे अबराम के साथ समय बिताया

शाहरुख ने बेटे अबराम के साथ समय बितायामुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान सप्ताहांत में ब्रेक लेने में सफल रहे और अपने छोटे बेटे अबराम के साथ फिल्मों और खाने का लुत्फ उठाया। शाहरुख ने रविवार को ट्वीट किया कि अपने छोटे बेटे के साथ फिल्म देखने और जंक फूड खाने का दिन। छोटी खुशी से बढ़कर कोई सुख नहीं है। मैं खुशी खुशी सो रहा हूं।

`मैं हूं ना` फिल्म में अभिनय कर चुके किंग खान के तीन बच्चे हैं, जिनमें बेटे आर्यन, अबराम और बेटी सुहाना शामिल है। अबराम का जन्म वर्ष 2013 में सेरोगसी के जरिए हुआ है। फिलहाल शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म `हैप्पी न्यू ईयर` की शूटिंग में व्यस्त हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 20, 2014, 08:44

comments powered by Disqus