बिग बॉस-8 को शाहरूख खान करेंगे होस्ट?

बिग बॉस-8 को शाहरूख खान करेंगे होस्ट?

बिग बॉस-8 को शाहरूख खान करेंगे होस्ट?ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: अभी कुछ ही दिन पहले अदाकार अजय देवगन के बिग बॉस सीजन आठ को होस्ट करने की चर्चा उड़ी थी। अब यह खबर जोरों पर है कि शाहरूख बिग बॉस का 8 वां सीजन होस्ट कर सकते है।

सूत्रों के मुताबिक हाल ही में चैनल की सालाना पार्टी में सलमान खान मौजूद नहीं थे। सलमान की गैरहाजिरी में शाहरूख पार्टी में नजर आए। इसी के बीच यह कयास लगाए जा रहे है कि शाहरूख बिग बॉस का आठवां सीजन होस्ट कर सकते है।

यह भी कहा जा रहा है कि सलमान का पार्टी में शामिल नहीं होने को चैनल ने गंभीर ले लिया। गौर हो कि सीजन 7 के दौरान भी सलमान ने कहा था कि वह शो का अगला सीजन होस्ट नहीं करेंगे।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Thursday, March 6, 2014, 16:15

comments powered by Disqus