रात के 1 बजे गेम खेलते हैं शाहरूख खान!

रात के 1 बजे गेम खेलते हैं शाहरूख खान!

रात के 1 बजे गेम खेलते हैं शाहरूख खान!मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान अपने सह-अभिनेता बोमन ईरानी के साथ फराह खान की फिल्म `हैप्पी न्यू ईयर` की शूटिंग में व्यस्त हैं। लेकिन दोनों इस बात का पूरा ख्याल रखते हैं कि वह वीडियो गेम प्लेस्टेशन4 के प्रति उनके प्यार की अनदेखी न करें। फराह ने इस खेल के प्रति उनके समर्पण के बारे में बताने के लिए ट्वीटर को चुना।

फराह ने सोमवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा कि रात को एक बज चुका है और हमने अभी अभी शूटिंग बंद की है। लेकिन 8.30 बजे अपना काम निपटा चुके शाहरुख खान और बोमन ईरानी अभी भी वैन में पीएस4 खेल रहे हैं। इस हास्य फिल्म में अभिनेता सोनू सूद और अभिषेक बच्चन भी हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 23, 2013, 15:02

comments powered by Disqus