Last Updated: Wednesday, April 16, 2014, 13:47

मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कुछ दिन बाकी हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक शाहरूख खान इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस क्रम में वह पिछले दो दिनों से सोए तक नहीं हैं। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आईपीएल का चरण 30 अप्रैल को आयोजित होगा।
किंग खान ने मंगलवार को ट्वीट किया, चांद ने मेरा मुंबई से लेकर अबु धाबी तक पीछा किया और ऐसे ही इसके स्याह पहलू ने भी। यहां होना और आईपीएल के मेरे सभी साथियों को देखना सुखद है। मुझे बुलावा आया है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, सभी योद्धा अबु धाबी में। मैं दो दिन सोया नहीं, लेकिन जानता हूं कि आईपीएल खिलाड़ियों के साथ मजा आएगा जिससे मुश्किल काम आसान होता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 16, 2014, 13:47