Last Updated: Monday, March 24, 2014, 15:09

मुंबई : सुपरस्टार शाहरूख खान के अभिनय से सजी ‘हैप्पी न्यू ईयर’ फिल्म के वितरण का काम यशराज फिल्मस करेगी।
शाहरूख खान की होम प्रोडक्शन कंपनी रेड चिली इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने घोषणा की है कि 2014 में दिवाली पर प्रदर्शित होनी वाली ‘हैप्पी न्यू ईयर’ फिल्म का वितरण विश्व भर में यशराज फिल्म करेगी।
एक्शन-हास्य पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन फराह खान ने किया है और इसका निर्माण रेड चिली इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने किया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहरूख, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी, सोनू सूद और विवान शाह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का संगीत विशाल और शेखर ने दिया है।
पूर्व में शाहरूख और वाईआरएफ की जोड़ी ने कई सफल फिल्में दी हैं। हिन्दी, तमिल, तेलगू भाषा में ‘हैप्पी न्यू ईयर’ फिल्म एक साथ पूरे विश्व भर में प्रदर्शित होगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 24, 2014, 15:09