शाहरुख खान के घर मन्नत में लगी आग

शाहरुख खान के बंगले `मन्नत` में लगी आग

शाहरुख खान के बंगले `मन्नत` में लगी आग मुंबई : बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ में गुरुवार रात शॉर्ट सर्किट हो जाने की वजह से मामूली आग लग गई। शाहरुख का यह बंगला उपनगरीय बांद्रा (पश्चिम) में स्थित है और यहां शाहरुख अपनी पत्नी गौरी, बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ रहते हैं।

अधिकारियों ने कहा कि शॉट सर्किट कल रात को बाथरूम के एग्जॉस्ट फैन में हुआ और इसके बाद बंगले के फायर अलार्म बजने लग गए।

इसके बाद 48 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को जानकारी दी कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

खान ने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘‘घर में सब सुरक्षित हैं। सभी संबंधित विभागों का शुक्रिया।’’ चौकस सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल ही अग्निशमन विभाग में फोन कर दिया, जिसके बाद अग्निशमन के वाहनों ने मौके पर पहुंचकर जल्द ही आग पर काबू पा लिया। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 22, 2013, 15:05

comments powered by Disqus