Last Updated: Thursday, November 28, 2013, 18:17

मुंबई : फिल्मकार करन जौहर की सफल फिल्म `कल हो ना हो` प्रदर्शित हुए एक दशक हो चला है। वह कहते हैं कि इस फिल्म से जुड़ी यादें पक्की हो गई हैं। वहीं, इस मौके पर फिल्म के प्रमुख नायक शाहरुख खान ने फिल्म के निर्माता दिवंगत यश जौहर को याद किया। 28 नवंबर, 2003 को प्रदर्शित हुई इस फिल्म में शाहरुख खान, सैफ अली खान, प्रीति जिंटा और जया बच्चन ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।
करन ने ट्विटर पर लिखा कि कल हो ना हो` ने एक दशक पूरा कर लिया है..`हर पल यहां जी भर जियो, जो है समां, कल हो ना हो`..कभी न मिटने वाली यादें। फिल्म में अमन माथुर का किरदार निभाने वाले शाहरुख खान ने कहा कि फिल्म की पूरी टीम का शुक्रिया, विशेषकर `यश जौहर` (टॉम अंकल) का, आप बहुत खास हैं। आपकी याद आती है। `कल हो ना हो` यश जौहर द्वारा निर्मित आखिरी फिल्म थी। 29 जून, 2004 को उनका निधन हो गया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 28, 2013, 18:17