Last Updated: Sunday, March 9, 2014, 21:18

लॉस एंजेलिस: कोलंबियाई पॉप स्टार और नृत्यांगना शकीरा अपने काम से जुड़े मसलों पर अपने पुरुष मित्र गेरार्ड पीक की सहमति लेना नहीं भूलतीं, लेकिन इस नियम में इजाफा करते हुए उन्होंने इस बार गायिका रिहाना के साथ गीत `कांट रिमेंबर टू फॉरगेट` में काम के लिए पीक की अनुमति मांगी। वेबसाइट `पीपुल डॉट काम` के अनुसार, "गीत के वीडियो में दोनों गायिकाएं सिगार पीते हुए एक-दूसरे को प्यार से सहलाती दिख रही हैं।"
शकीरा ने पत्रिका बिलबोर्ड के ताजा संस्करण को दिए गए साक्षात्कार में कहा, "वह (पीक) मेरे लिए बेहद फिक्रमंद हैं। दूसरे पुरुषों के साथ वह वीडियो फिल्म में मुझे काम नहीं करने देते। हां महिलाओं के साथ मैं काम कर सकती हूं।" शकीरा अपनी जिंदगी और काम के बारे में कई फैसले पीक की सहमति से किया करती हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 9, 2014, 21:03