कामसूत्र 3डी में शर्लिन चोपड़ा के बोल्‍ड और हॉट सीन्‍स की भरमार

कामसूत्र 3डी में शर्लिन चोपड़ा के बोल्‍ड और हॉट सीन्‍स की भरमार

कामसूत्र 3डी में शर्लिन चोपड़ा के बोल्‍ड और हॉट सीन्‍स की भरमार ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : फिल्म कामसूत्र 3डी का ऑफिशियल ट्रेलर लॉन्च हो गया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्‍म में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा के काफी बोल्‍ड और हॉट सीन्‍स हैं। साथ ही चुंबन वाले दृश्‍य भी काफी फिल्‍माए गए हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा लॉन्‍च के दौरान मौजूद नहीं थीं। इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर और लेखक रुपेश पॉल काफी परेशान दिख रहे थे, लेकिन उन्होंने कहा कि शर्लिन को फिल्म का मुख्य चेहरा बताया। जब रूपेश से शर्लिन के बारे में पूछ गया तो उन्होंने बचाव करते हुए कहा कि शायद शर्लिन को कुछ काम रहा होगा इसी वजह से वह नहीं आ पाईं। रूपेश ने कहा कि इसको लेकर मैं अपनी हीरोइन से विनती नहीं करने जा रहा। अगर वह आने के लिए तैयार नहीं है।

फिल्‍म कामसूत्र 3डी में व्यक्ति के सेक्शुअल बिहेवियर के बारे में खुलकर समझाया गया है। यह फिल्म फरवरी में रिलीज होगी। शर्लिन चोपडा के हॉट और सेक्सी सीन्स ने इस फिल्म को रिलीज से पहले इतना हिट कर दिया कि विदेशों में तो क्रिश 3 और चेन्नई एक्सप्रेस से ज्यादा मांग बढती जा रही है। इस फिल्‍म में कभी घोड़े पर न्यूड तो कभी पेड़ पर न्यूड चिपकी दिखीं शर्लिन की इन्हीं बोल्ड अदाओं ने फिल्म को लेकर उत्‍सुकता बढ़ा दी है। इस फिल्‍म में कुछ लिप-लॉक सीन्स समेत बेहद बोल्ड सींस हैं। निर्देशक रूपेश पॉल ने बताया कि फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। उम्मीद है कि इस फिल्म में दर्शकों को सेक्स अपील के अलावा भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा।

First Published: Wednesday, January 15, 2014, 14:46

comments powered by Disqus