Last Updated: Wednesday, November 13, 2013, 08:09
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: हर बार अपनी हरकतों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली हॉट मॉडल और अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा एक बार फिर अपनी फिल्म कामसूत्र-3 डी को लेकर चर्चा में हैं। शर्लिन ने अपनी इस फिल्म की कुछ तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों के ट्विटर पर डलने के बाद तहलका मच गया है।
शर्लिन ने ट्विटर पर जो तस्वीर डाली है उसमें उन्होंने ने सफेद रंग की साड़ी पहन रखी है। उनकी यह साड़ी पारदर्शी है। इस तस्वीर में उन्हें एक पेड़ की शाखा ने झूलते हुए दिखाया गया है जिसमें वह बेहद हॉट और सेक्सी नजर आ रही हैं| तस्वीर पोस्ट करने के साथ शर्लिन ने कैप्शन लिखा है- सिनेमा और मैजिक हमेशा से करीबी सहयोगी रहे है। नई जेनरेशन के जादूगरों को चीयर्स...कामसूत्र 3-डी। पोस्टर में शर्लिन को पूरी तरह से मादक दिखाने की कोशिश की गई है।
रुपेश पाल निर्देशित यह फिल्म अगले साल तक रिलीज होगी। `कामसूत्र 3डी` एक झलक कान फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जा चुकी है।
First Published: Tuesday, November 12, 2013, 15:52