Last Updated: Friday, December 6, 2013, 19:16

नई दिल्ली : हाल ही में अपने पति राज कुंद्रा के साथ अपनी शादी की चौथी सालगिरह मना चुकी बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी को अपने बेटे वियान को घर में अकेला छोड़ना बुरा लगता है।
शिल्पा का कहना है कि वियान एक सितारा है। शिल्पा ने 2009 में लंदन के व्यवसाई राज कुंद्रा से शादी की थी। दोनों का एक बेटा वियान है, जिसका जन्म 21 मई, 2012 को हुआ था। अपनी आंखों के तारे वियान के बारे में बात करते हुए शिल्पा ने कहा कि वह एक बड़ा सितारा है।
16 साल की उम्र में एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली शिल्पा की पहली फिल्म 1993 में आई `बाजीगर` थी। `ब्रेकफास्ट टू डिनर` शो में शिल्पा ने अपनी शादी की कहानी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमारी प्रेमकहानी में सब कुछ एकदम फिल्मी है। यह एपिसोड रविवार को प्रसारित होगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 6, 2013, 19:16