Last Updated: Wednesday, March 26, 2014, 13:48

मुंबई: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कहती हैं कि एक फिल्म करने से पूर्व अभिनेत्रियों के समक्ष गर्भावस्था विरोधी शर्त रखने में कोई बुराई नहीं है। शिल्पा ने अपनी आगामी फिल्म `ढिश्कियाऊं` के लिए रखे पत्रकार सम्मेलन के दौरान पत्रकारों को बताया कि मेरे ख्याल से शर्त रखने में कोई बुराई नहीं है। आखिकार हम सभी यहां काम करने के लिए हैं और कलाकारों पर बहुत पैसा लगाया जा रहा है।
`ढिश्कियाऊं` बतौर फिल्म निर्माता शिल्पा की पहली फिल्म है। उन्होंने कहा कि हां, मैं समझ सकती हूं कि अगर फिल्म चार से पांच वर्षो तक खिंचती है तो यह ठीक नहीं है। लेकिन अगर आप फिल्म के साथ एक साल के लिए करार करते हैं तो मेरे ख्याल से यह अच्छा है। मेरा स्वयं का मानना है कि गर्भावस्था विरोधी शर्त में कोई बुराई नहीं है।
सनमजीत सिंह तलवार निर्देशित `ढिश्कियाऊं` में सनी देओल और हरमन बावेजा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 28 मार्च को प्रदर्शित होनी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 26, 2014, 13:48