Last Updated: Friday, November 22, 2013, 23:36

मुंबई : बालीवुड अभिनेत्री श्रुति हसन ने उनका पीछा करने वाले एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ छेड़छाड़ करने और घर में अवैध रूप से घुसने की शिकायत दर्ज कराई है। इस व्यक्ति ने मंगलवार की सुबह उनके बांद्रा पश्चिम स्थित घर में कथित रूप से घुसने का प्रयास किया था। इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस ने कहा कि यह घटना मंगलवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है जब चर्चित कलाकार कमल हसन की बेटी श्रुति के बांद्रा पश्चिम स्थित एक इमारत की छठी मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट के बाहर एक व्यक्ति उनका पीछा करते करते आ गया ओैर उसने कथित रूप से अपार्टमेंट में घुसने का प्रयास किया और उनसे पूछा कि उन्होंने उसे क्यों नहीं ‘पहचाना’।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने अभिनेत्री के कंधे पर भी हाथ रखा। इसके बाद अभिनेत्री ने उसे धकेलकर अपार्टमेंट में घुसकर दरवाजा बंद कर लिया। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 22, 2013, 23:36