Last Updated: Thursday, November 21, 2013, 00:08

पणजी : फिल्म अभिनेत्री श्रुति हासन के मुंबई स्थित घर में एक अज्ञात व्यक्ति के घुसने की कोशिश के बाद उनके पिता और प्रसिद्ध अभिनेता कमल हासन ने श्रुति से और ज्यादा सतर्क रहने के लिए कहा है। मंगलवार को श्रुति के बांद्रा स्थित घर में एक अजनबी ने कथित रूप से घुसने की कोशिश की लेकिन श्रुति ने समय रहते घर का दरवाजा बंद कर लिया जिससे वह आदमी घर में नहीं घुस पाया। 59 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उन्होंने श्रुति से बात की है और वह ठीक है।
हासन ने कहा कि मैंने श्रुति से बात की है। वह ठीक है। यह मुंबई है, हमें और सावधान रहने की जरूरत है और मैंने उससे और सतर्क रहने के लिए कहा है। श्रुति आखिरी बार फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ में नजर आयी थीं। हासन इस समय 44वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शामिल होने के लिए गोवा में हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 21, 2013, 00:08