सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिए लड़कियों को पटाने के टिप्स

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिए लड़कियों को पटाने के टिप्स

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिए लड़कियों को पटाने के टिप्सनई दिल्ली : रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ के साथ एक बार फिर रूपहले पर्दे पर छा जाने को तैयार ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आज लड़कियों को पटाने के बारे में कुछ खास टिप्स दिए। 29 वर्षीय अभिनेता का कहना है, ‘‘लड़की आपको पसंद करती है या नहीं यह जानने का सबसे अच्छा तरीका है उसकी मुस्कान। यदि वह आपको देखकर मुस्कुराती है, मतलब आपको पसंद करती है ।’’ सिद्धार्थ का कहना है कि लड़के को हमेशा अपनी पार्टनर का ख्याल रखना चाहिए।

वह कहते हैं, ‘‘लड़के को उसकी पसंद-नापसंद पता होनी चाहिए। इन सभी चीजो से निपटने के बाद देखो कि उसका भाई कितना सख्त है। फिर बारी लड़की के परिवार की आती है।’’ फिल्म में सिद्धार्थ की सह-अदाकारा परिनीति चोपड़ा भी इस बात से पूरी तरह सहमत हैं कि अगर लड़की आपको देखकर मुस्कुराती है तो आप एकबार तो अपना भाग्य आजमा ही सकते हैं। ‘हंसी तो फंसी’ सात फरवरी को रिलीज हो रही है।(एजेंसी)

First Published: Monday, February 3, 2014, 21:48

comments powered by Disqus