Last Updated: Sunday, October 20, 2013, 00:25
मुंबई : देश में सिनेमा और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रस्तावित सिंगल विंडो सेवा शीघ्र ही चालू हो जाएगी। यह जानकारी शनिवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने दी।
उन्होंने कहा कि अपनी समृद्ध विरासत और भौगोलिक विविधता के कारण भारत में फिल्म शूटिंग की असीम संभावनाएं हैं। वर्तमान में हालांकि विभिन्न स्तरों पर क्लीयरेंस कराने की व्यवस्था के कारण यह आकर्षक नहीं है।
यहां शनिवार को सिनेमा स्केप 2013 सम्मेलन को संबोधित करते हुए तिवारी ने कहा, "अधिकांश भारतीय निर्माता आउटडोर शूटिंग के लिए विदेशों का रुख करते हैं। अवसर में चूक से देश को राजस्व का नुकसान होता है।"
फिल्म शूटिंग के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस की सुविधा देने के लिए सरकार ने भारत में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन और सुविधा देने के लिए विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल करते हुए एक समिति का गठन किया है। जिन विभागों के अधिकारी इस समिति में शामिल किए गए हैं उनमें सूचना एवं प्रसारण, विदेश, गृह, पर्यटन, संस्कृति, रेलवे, नागरिक उड्डयन, रक्षा एवं राजस्व विभाग शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 20, 2013, 00:25