...तो इसलिए नम होती हैं अमीषा पटेल की आंखें

...तो इसलिए नम होती हैं अमीषा पटेल की आंखें

...तो इसलिए नम होती हैं अमीषा पटेल की आंखेंमुंबई : अभिनेत्री अमीषा पटेल कहती हैं कि वह जब कभी दिवंगत गजल उस्ताद जगजीत सिंह की गजल सुनती हैं तो उनकी आंखें नम हो जाती हैं। अभिनेत्री ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, मैं जगजीतजी को सुनने के बाद हमेशा ही भावुक हो जाती हूं क्योंकि मुझे उनकी कमी बहुत खलती है..आशा करती हूं कि यह शनिवार भी उन गमगीन रातों में से एक न बने..क्या चमचमाता सितारा हैं।"

`कहो ना प्यार है` सितारा अमीषा `देसी मैजिक` से फिल्मनिर्माण का साहस कर रही हैं। इस फिल्म में वह डबल रोल में दिखेंगी। मेहुल अथा निर्देशित इस फिल्म में जायद खान और लिलेट दुबे भी हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 23, 2014, 19:42

comments powered by Disqus