Last Updated: Friday, December 6, 2013, 08:55

नई दिल्ली: मिस अर्थ प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं शोभिता धुलिपाला ने इसकी उप-प्रतियोगिता में `मिस इको ब्यूटी टाइटल` भी जीत लिया है। यह अंतर्राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतिस्पर्धा में भारतीय सुंदरी द्वारा जीता गया दूसरा खिताब है। ऑनलाइन निर्णय के रूप में शोभिता ने 5,000 से अधिक वोट पाए।
इससे पूर्व यह 20 वर्षीया सुंदरी उप प्रतियोगिता में `मिस फोटोजेनिक` का खिताब भी जीत चुकी हैं। इस जीत पर उन्होंने स्वर्ण पदक पाया। एक बयान में कहा गया कि उनके बाद मिस मकाओ एश्ले कियान को रजत और तुर्की की एज्गी अवसी को कांस्य पदक से नवाजा गया। अंतिम प्रतिस्पर्धा 7 दिसंबर को फिलीपींस की पासे सिटी में आयोजित होगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 6, 2013, 08:55