Last Updated: Wednesday, October 30, 2013, 15:39

मुंबई : वाइल्ड कार्ड के जरिए ‘बिग बॉस’ में प्रवेश पाने जा रही ब्रिटिश अभिनेत्री-गायिका सोफिया हयात का मानना है कि इस कार्यक्रम में भाग लेना उनके जीवन का एक अनूठा अनुभव होगा।
‘सुपरडूड’ के 28 वर्षीय मेजबान ने बताया कि वह भारतीय संस्कृति को जानने और सुरपस्टार सलमान खान से मिलने के लिए उत्सुक हैं। सोफिया ने बताया कि ‘बिग बॉस’ का अनुभव जीवन भर में एक बार मिलेगा क्योंकि इस कार्यक्रम के जरिए आपको अपने बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलता है, जो इससे पहले आप नहीं जानते थे। इसके अलावा, मेरे लिए यह भारतीय संस्कृति को करीब से जानने और सलमान खान से मिलने का यह एक सुनहरा मौका है।
आज रात वहां प्रवेश करने जा रही, लंदन में जन्मी सोफिया हाल ही में ‘बिग बॉस’ के घर के दो हिस्सों स्वर्ग और नरक को मिला दिये जाने के बाद बनाए गए कारवां अनुभाग की नई सदस्य होंगी। अभिनेता एजाज खान और मॉडल कैंडी बरार पहले से ही घर के कारवां अनुभाग के सदस्य हैं।
इस कार्यक्रम का एक भी खंड नहीं देखने के कारण सोफिया को इसके के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं। लेकिन उन्हें लगता है कि यह उनके लिए खास बात है क्योंकि उन्हें घर में रह रहे किसी सदस्य को लेकर पूर्वाग्रह नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 30, 2013, 15:39