Last Updated: Wednesday, December 25, 2013, 14:41

मुंबई: अभिनेत्री सोहा अली खान की आगामी फिल्म `मिस्टर जॉय बी. कारवाल्हो` एक हास्य फिल्म है। सोहा का कहना है कि वह अब एक रोमांटिक हास्य फिल्म करना चाहती हैं। 35 वर्षीया सोहा `रंग दे बसंती`, `खोया खोया चांद` और `साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्नस` सरीखी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं।
सोहा ने कहा कि मैं रोमांटिक हास्य फिल्म में काम करना चाहती हूं और मैं इसके लिए उत्सुकता से इंतजार कर रही हूं। मैं इससे पूर्व `खोया खोया चांद` और अन्य फिल्मों में रोमांस कर चुकी हूं, लेकिन कभी रोमांटिक-हास्य फिल्म में काम करने का अवसर नहीं मिला। यह अभिनेत्री `मिस्टर जॉय बी कारवाल्हो` के प्रचार में व्यस्त है। समीर तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वह अरशद वारसी के साथ नजर आएंगी। अभिनेता कुणाल खेमू संग अपने रिश्ते पर बिंदास रूप से बात करने वाली सोहा ने अभी शादी के बारे में नहीं सोचा है। सोहा ने कहा कि हम फिलहाल खुश हैं और हमने अभी शादी के बारे में निर्णय नहीं लिया है। (एेजंसी)
First Published: Wednesday, December 25, 2013, 14:41