शर्मिला, करीना के बाद अब सोहा अली खान पहनेंगी बिकनी

शर्मिला, करीना के बाद अब सोहा अली खान पहनेंगी बिकनी

शर्मिला, करीना के बाद अब सोहा अली खान पहनेंगी बिकनीमुंबई: अभिनेत्री सोहा अली खान अपनी छवि बदलने की तैयारी में है। पहली बार वे अपनी आने वाली फिल्म ‘मिस्टर जोए बी कार्वाल्हो’ में बिकनी में दिखेंगी।

हालांकि फिल्म में सोहा एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं लेकिन दर्शकों को उनकी कैबरे डांसर सहित और भी अलग अलग रूप देखने को मिलेंगे। 35 वर्षीय अभिनेत्री फिल्म में कुछ खतरनाक स्टंट दृश्य करते हुए भी दिखेंगी। इन एक्शन दृश्यों को उन्होंने खुद शूट किया है।

भोला राम मालवीय और शीतल मालवीय द्वारा निर्मित फिल्म ‘मिस्टर जोए बी कार्वाल्हो’ का निर्देशन समीर तिवारी ने किया है। फिल्म में अरशद वारसी और जावेद जाफरी भी हैं। यह फिल्म अगले साल तीन जनवरी को रिलीज होगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 13, 2013, 16:28

comments powered by Disqus