Last Updated: Wednesday, February 5, 2014, 15:45

मुंबई: अभिनेता अमिताभ बच्चन को लगता है कि यह सही समय है जब वह अपने बेटे, अभिनेता अभिषेक बच्चन के दोस्त बन सकते हैं। अभिषेक बुधवार को 38 साल के हो गए। अमिताभ ने अभिषेक के जन्मदिन पर अपने ब्लॉग एसआरबच्चन डॉट टम्बलर डॉट काम पर लिखा कि अभिषेक 38 साल का हो गया। जाहिर तौर पर आज वह सब याद आता है, जब अभिषेक जन्मा था, जब वह छोटा था, तो कैसी हरकतें करता था, जब वह बड़ा हो रहा था। पुरानी यादें अचानक फिर से याद हो आती हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि अब वह वक्त आ गया है, जब मुझे अभिषेक का दोस्त, एक विश्वासी साथी और सहयोगी बनना चाहिए। यही सबसे अच्छी बात मुझमें है और हमेशा रहेगी। अमिताभ और अभिषेक ने फिल्म `पा` और `सरकार राज` में साथ काम किया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 5, 2014, 15:45