Sonakshi look Bengali avatar in film `Bullet Raja`

‘बुलेट राजा’ में सोनाक्षी का दिखेगा बंगाली अवतार

‘बुलेट राजा’ में सोनाक्षी का दिखेगा बंगाली अवतार मुंबई : ‘लुटेरा’ के बाद अपनी आने वाली ‘बुलेट राजा’ फिल्म में बंगाली लड़की की भूमिका अदा करने वाली अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कहा है कि उन्हें बंगाली परिधान और लोक नृत्य से प्यार है। तिग्मांशु धूलिया निर्देशित फिल्म में सोनाक्षी ने अपनी भूमिका में जान फूंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

सोनाक्षी ने बताया कि यह दूसरी बार है जब मैंने बंगाली लड़की की भूमिका निभायी है। ‘लुटेरा’ में मैंने बंगाली लड़की की भूमिका अदा की थी लेकिन वह बिल्कुल अलग थी। मैं 1950 की बंगाली लड़की बनी थी जो एक जमींदार की बेटी थी। ‘बुलेट राजा’ में मैंने आज की बंगाली लड़की की भूमिका अदा की है। बंगाली अवतार वाले अपने ‘लुक’ से मुझे प्यार है।

‘बुलेट राजा’ फिल्म में 26 वर्षीय अभिनेत्री बड़े आकार वाली लाल रंग की बिन्दी, गजरा, हाथों में अलता लगाये हुये लाल किनारे वाली उत्कृष्ट साड़ी में नजर आएंगी। फिल्म में उन्होंने बंगाली लोक नृत्य ‘झुमुर’ पर प्रस्तुति भी दी है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 3, 2013, 18:02

comments powered by Disqus