Last Updated: Friday, January 31, 2014, 15:25
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और दबंग फेम गर्ल सोनाक्षी सिन्हा एक नए अवतार में दिख रही हैं। उन्होंने ट्वीटर पर एक तस्वीर पोस्ट कर तहलका मचा दिया है। यह तस्वीर उनके फिटनेस वर्कआउट के बाद पोस्ट की गई है। इस तस्वीर में सोनाक्षी को देखकर उन्हें पहचान पाना मुश्किल है। तस्वीर में वह बिल्कुल मोटी नहीं दिख रही है। टाइट फिटिंग के ड्रेस में सोनाक्षी बेहद दुबली नजर आ रही है। इस तस्वीर में उनके शरीर पर फैट का नामोनिशान है ही नहीं।
हालांकि सोनाक्षी यह हमेशा कहती रही है कि उन्हें जीरो फिगर साइज में भरोसा नहीं है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि सोनाक्षी ने अपने बढ़ती डिमांड को देखते हुए ऐसा करने का फैसला किया है और इन दिनों वह बॉडी फिटनेस के लिए घंटों पसीना बहा रही है। कम-से-कम नई तस्वीर तो यहीं बयां करती है।
(तस्वीर के लिए साभार- @sonakshisinha )
First Published: Friday, January 31, 2014, 10:37