Last Updated: Wednesday, March 12, 2014, 20:49

मुंबई : अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा लैक्मे फैशन वीक समर रिजॉर्ट 2014 में नए अवतार में नजर आईं। उन्होंने कहा कि नियमित व्यायाम करके उन्होंने संतुलित काया पाई है। डिजायनर मनीष मल्होत्रा के नीले रंग परिधान में सोनाक्षी मंगलवार शाम फैशन समारोह का आगाज करने रैंप पर उतरीं।
सोनाक्षी ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, यह अचानक नहीं हुआ है। मैंने पिछले साल नवंबर में ही नियमित व्यायाम शुरू किया था और अब मार्च में इसका परिणाम नजर आया है। मैं नियमित रूप से व्यायाम करती हूं। इस बीच मैं फिल्म की शूटिंग भी कर रही हूं, लेकिन व्यायाम भी करती हूं। सोनाक्षी जल्द ही फिल्म `हॉलीडे` में मुक्के बाज की भूमिका में नजर आएंगी। छह जून को प्रदर्शित हो रही फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार नायक हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 12, 2014, 20:47