महिला प्रधान फिल्म में नजर आएंगी सोनाक्षी

महिला प्रधान फिल्म में नजर आएंगी सोनाक्षी

महिला प्रधान फिल्म में नजर आएंगी सोनाक्षीमुंबई : `लुटेरा` फिल्म में अपने शानदार अभिनय से सराहना बटोर चुकीं अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इस समय अपनी फिल्म `हॉली डे : अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी` के प्रदर्शित होने का इंतजार कर रही हैं। सोनाक्षी ने बताया कि उन्होंने हाल ही में एक महिला प्रधान फिल्म के लिए हामी भरी है। सोनाक्षी ने बताया, "मैंने अब एक नई फिल्म के लिए हस्ताक्षर किए हैं, जो कि महिला प्रधान है। मैं इस फिल्म को लेकर काफी रोमांचित हूं, लेकिन जब तक निर्माता इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं कर देते, तब तक मैं इसके बारे में कुछ नहीं बता सकती।"

फिल्म के दक्षिण की फिल्म का पुनर्संस्करण होने के सवाल पर सोनाक्षी ने कहा, "घोषणा होने तक इंतजार कीजिए।"

सोनाक्षी ने बताया कि `लुटेरा` के बाद उनके पास कई फिल्मों के प्रस्ताव आए। उन्होंने बताया, " `लुटेरा` के बाद कई फिल्मों के लिए मुझसे संपर्क किया गया, लेकिन मुझे उनमें कुछ मजबूत एहसास नहीं हुआ। `लुटेरा` मेरे लिए लिखी गई थी, लेकिन उसके बाद आई पेशकश संतोषजनक नहीं थी।"

सोनाक्षी की नई फिल्म `हॉली डे` का निर्देशन ए.आर. मुरुगादास ने किया है। इसमें अक्षय कुमार नायक के किरदार में हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 31, 2014, 19:26

comments powered by Disqus