Last Updated: Tuesday, December 31, 2013, 16:43

मुंबई : अभिनेता सोनू सूद इन दिनों अपनी सेहत के साथ-साथ `हैप्पी न्यू इयर` के सेट पर मौजूद हर व्यक्ति को दुरुस्त रखने का काम कर रहे हैं। सोनू आश्वस्त हैं कि फिल्म के अगले शेड्यूल के बाद हर किसी के लुक में बदलाव दिखाई देगा।
एक पत्रिका के आवरण का अनावरण करने पहुंचे 41 वर्षीय सोनू ने कहा, "हर कोई स्वास्थ्य के नियमों का पालन कर रहा है। पिछले शेड्यूल में मैं 10 दिनों के लिए अनुपस्थित था और हर किसी ने मुझे बताया कि उस अवधि में उन्होंने दो से तीन किलो वजन बढ़ाया। जब हम शूटिंग पर थे, हर कोई सलाद खाता था और सेट पर जंकफूड खाने की अनुमति नहीं थी।"
फिल्म में शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी और दीपिका पादुकोण भी हैं।
सोनू ने बताया, "मुझे याद है, दुबई में मैंने शाहरुख की चॉकलेट छिपा दी थी और वह उसे खोज रहे थे। वह जानते थे कि मैंने ही चॉकलेट छिपाई है। इसलिए जब आपके पास ऐसे लोग हैं जो तंदुरुस्त रहना चाहते हैं तो वे उनकी बात मानते हैं। अभी भी हमारा 80-90 दिनों का शेड्यूल बाकी है और मुझे लगता है कि 90 दिनों के बाद आप हर किसी में बड़ा बदलाव देखेंगे।"
सोनू आखिरी बार `आर..राजकुमार` में नकारात्मक भूमिका में नजर आए थे। `हैप्पी न्यू इयर` का निर्देशन फराह खान कर रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 31, 2013, 16:43