एक-दूजे से अलग हो गए रणबीर कपूर और कैटरीना?

एक-दूजे से अलग हो गए रणबीर कपूर और कैटरीना?

एक-दूजे से अलग हो गए रणबीर कपूर और कैटरीना?ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड की सबसे हॉट जोड़ी रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के रिश्तों में खटास पैदा होने और उनके अलग होने की खबर है। बॉलीवुड की खबरों के मुताबिक रणबीर और कैटरीना के बीच के प्रेम संबंध पूरी तरह खत्म हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि रणबीर के शादी के प्रस्ताव को कैटरीना के ठुकराने की वजह उनका (कैटरीना का) फिल्म करियर पर ज्यादा ध्यान देना है।

सूत्रों के मुताबिक अमेरिका के ट्रिप से लौटने के बाद रणबीर और कैट ने एक दूसरे से बात नहीं की। इसके बीच रणबीर कैट का कमिटमेंट से जुड़े मसले होने की भी बातें कही जा रही है। गौर हो कि कुछ समय पहले खबरें थी कि कैटरीना खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं और वह रणबीर से कुछ कमिटमेंट करना चाहती है लेकिन रणबीर इसके लिए तैयार नहीं है। ये दोनों अमेरिका न्यू ईयर ट्रिप के बाद अलग-अलग भारत लौटे थे। हालांकि रणबीर और कैटरीना ने मीडिया के सामने अपने प्रेम संबंध की बात कभी भी नहीं कबूली है और ना ही अपने ब्रेकअप को लेकर कोई बयान दिया है।

रणबीर और कैटरीना ने अजब प्रेम की गजब कहानी और राजनीति फिल्म में एक साथ काम किया था। यह बताया जाता है कि अजब प्रेम की गजब कहानी फिल्म के साथ ही दोनों में प्रेम का परवान चढ़ा था। गौर हो कि पिछले साल स्पेन के आईबीजा ट्रिप को लेकर यह जोड़ी खूब सुर्खियों में रही थी।


First Published: Wednesday, January 22, 2014, 10:29

comments powered by Disqus