Swimsuit में नजर आया श्रीदेवी और उनकी दोनों बेटियों का हॉट लुक

Swimsuit में नजर आया श्रीदेवी और उनकी दोनों बेटियों का हॉट लुक

Swimsuit में नजर आया श्रीदेवी और उनकी दोनों बेटियों का हॉट लुकज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी ने नए साल यानी 2014 का जश्‍न अपने पति बोनी कपूर और दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी के साथ मनाया। उन्‍होंने अपनी छुट्टियों की ये तस्‍वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपने फैन्‍स के साथ शेयर की।

छुट्टियों के लिए श्रीदेवी और बोनी कपूर मालदीव गए थे। श्रीदेवी ने फैमिली फोटो में कैप्‍शन दिया `अ टाइम ऑफ टुगेदरनेस`। उन्‍होंने अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं। तस्‍वीरों में श्रीदेवी ने काले रंग के स्विमसूट में बहुत फिट नजर आईं। उनकी बेटियां बिकनी और शॉर्ट्स में दिखीं।

श्रीदेवी 80 और 90 की दशक में काफी चर्चित रही थी। शादी के इतने साल बाद और दो बेटियों के बावजूद उनका फिटनेस लाजवाब दिख रहा है। श्रीदेवी हाल ही में फिल्म इंगलिश-विंगलिश फिल्म में नजर आई थी। यह फिल्म सफल रही थी जिसमें उनके अभिनय की काफी सराहना हुई थी।

First Published: Friday, January 3, 2014, 09:31

comments powered by Disqus