स्टीवन स्पीलबर्ग 50 साल पहले लिखी गई स्क्रिप्ट पर बनाएं फिल्म!

स्टीवन स्पीलबर्ग 50 साल पहले लिखी गई स्क्रिप्ट पर बनाएं फिल्म!

लॉसएंजिल्स : फिल्म निर्माता स्टीवन स्पीलबर्ग काली सूची में डाल दिए गए लेखक डाल्टन थ्रुम्बो की 50 वर्ष पूर्व लिखी गई पटकथा पर एक फिल्म निर्देशित करने के बारे में विचार कर रहे हैं। ऐस शोबिज की खबर के अनुसार प्रतिष्ठित निर्देशक 50 वर्ष पूर्व लिखी गई इस पटकथा ‘मोंटेजुमा’ पर फिल्म निर्देशित करने पर विचार कर रहे हैं । इसमें वे ऑस्कर विजेता अभिनेता जेवियर बारडेम को मुख्य भूमिका में ले सकते हैं। फिल्म की पटकथा एज्टेक के सम्राट मोंटेजुमा और स्पेनिश खोजकर्ता हरनेम कोर्टेज के बीच के टकराव को दर्शाती है।

ड्रीमवर्कस द्वारा बनाई जाने वाली इस फिल्म का नाम ‘‘कोर्टेज’’ रखा जा सकता है क्योंकि इस कथा को उसी की ओर से प्रस्तुत किया जाएगा। थ्रुम्बो को अपनी दो पटकथाओं ‘दि ब्रेव वन ’(1956) और ‘रोमन हालिडे’ (1953) के लिये दो बार ऑस्कर मिल चुका है। अमेरिकी कांग्रेस की अवमानना करने ओैर अमेरिका विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप में 11 महीने जेल में बिताने के बाद हालीवुड ने थ्रुंबो को काली सूची में डाल दिया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 8, 2014, 13:59

comments powered by Disqus