स्टीव निक्स ने दी कैटी पेरी को सलाह- मत बनाओ दुश्मन

स्टीव निक्स ने दी कैटी पेरी को सलाह- मत बनाओ दुश्मन

स्टीव निक्स ने दी कैटी पेरी को सलाह- मत बनाओ दुश्मनलंदन : फ्लीटवुड मैक गायिका स्टीव निक्स ने हाल ही में दोस्त बनी कैटी पेरी को इस बारे में सलाह दी है कि वह किससे दोस्ती करें और किससे नहीं। उन्होंने अपनी दोस्त को यह भी कहा है कि वह इस इंडस्ट्री में दुश्मनी करने से बचें। कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 65 वर्षीय निक्स ने पेरी को कहा कि वह अपने समकक्षों को दोस्त मानकर चलें, न कि दुश्मन।

निक्स ने 30 दिसंबर को लास वेगास में आयोजित फ्लीटवुड मैक संगीत समारोह में अपना हिट गाना ‘लैंडस्लाइड’ इस गायिका और अपने प्रेमी जॉन मेयर को समर्पित किया था। ये दोनों उस समय श्रोताओं में बैठे थे। पेरी और निक्स की पहली मुलाकात वर्ष 2011 में लंदन में हुई थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 8, 2014, 09:09

comments powered by Disqus