Last Updated: Monday, May 5, 2014, 22:30
मुंबई : फिल्मकार महेश भट्ट ने कहा कि उन्हें 1998 में भाजपा नीत राजग सरकार के दौरान उन्हें अपनी फिल्म ‘जख्म’ के रिलीज को लेकर काफी संघर्ष करना पड़ा था।
यह फिल्म समकालीन समाज में दो धर्मों के बीच तनाव पर आधारित थी। कहा जाता है कि यह फिल्म भट्ट की निजी जिंदगी पर आधारित थी और इसमें उन्होंने अपने और मां के बीच रिश्ते को प्रस्तुत किया था।
भट्ट ने यहां फिल्म ‘सिटी लाइट्स’ से जुड़े समारोह में कहा, ‘‘जब मैंने ‘जख्म’ बनाई तो भारत बदल चुका था और लोग अपने समय का सिनेमा चाहते थे। हमने इस फिल्म के लिए अपनी गाढ़ी कमाई खर्च की। राजग उस वक्त सत्ता में थी। मुझसे बताया गया कि मैं पागल रहूंगा अगर यह फिल्म बनाता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उस दौरान फिल्म के रिलीज के लिए काफी कठिन समय से गुजरना पड़ा था। फिल्म को पूरे जुनून के साथ बनाया गया था और हम खुश हैं कि अजय देवगन को इसके लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।’’ फिल्म में अजय देवगन, पूजा भट्ट, सोनाली बेंद्रे, कुणाल खेमू और नागाजरुन ने प्रमुख भूमिका निभाई थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 5, 2014, 22:30