सुचित्रा सेन प्रतिभा और दया की साक्षात मूर्ति : अमिताभ

सुचित्रा सेन प्रतिभा और दया की साक्षात मूर्ति : अमिताभ

सुचित्रा सेन प्रतिभा और दया की साक्षात मूर्ति : अमिताभमुंबई : बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने बंगाली सिनेमा की महान अभिनेत्री सुचित्रा सेन को अपनी श्रृद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्हें उनकी सुदंरता, प्रतिभा, रहस्यों के लिये हमेशा याद किया जायेगा।

82 वर्षीय ‘शताब्दी’ स्टार का कोलकता के एक सुपर स्पेशिलियटी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। सेन के के साथ 1981 में बनी बंगाली फिल्म ‘अनुसंधान’ में काम कर चुके बच्चन ने ट्विट करते हुए सूचित्रा को अपनी श्रृद्धाजंलि दी।

बच्चन ने अपने ट्विट में कहा कि ‘मैं जैसे ही काम पर जा रहा था, समाचार आया कि एक और महान अदाकारा सुचित्रा सेन हमारे बीच नहीं रही तो मै स्तब्ध रहा गया...उन्हें उनकी प्रतिभा, दया और रहस्यमयी अभिनय के लिए हमेशा याद किया जायेगा। उन्हें न केवल बंगाली फिल्मों के लिये याद किया जायेगा बल्कि उन्हें हिन्दी फिल्मों में उनके अभिनय के लिये भी हमेशा याद किया जायेगा’ (एजेंसी)

First Published: Friday, January 17, 2014, 14:02

comments powered by Disqus