Last Updated: Sunday, January 5, 2014, 15:50
कोलकाता : प्रसिद्ध अदाकारा सुचित्रा सेन की हालत स्थिर बनी हुई है। उन्हें सांस में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बैल्ले व्यू क्लिनिक के सूत्रों ने कहा कि उनका रक्तचाप और नब्ज की गति सामान्य है और उनकी फिजियोथेरैपी चल रही है। 82 वर्षीय अभिनेत्री को सांस लेने में तकलीफ के बाद 23 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में डॉक्टर सुब्रता मित्रा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय चिकित्सीय बोर्ड उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है। पिछले तीन दशकों से खुद को लोगों की नजरों से दूर रखने वाली सुचित्रा मॉस्को फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार हासिल करने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री थीं। उन्होंने ‘देवदास’, ‘आंधी’, ‘सात पाके बंध’, ‘अग्निपरीक्षा’, ‘सप्तोपदी’ और ‘दीप जले जय’ जैसी यादगार हिंदी एवं बांग्ला फिल्मों में अभिनय किया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 5, 2014, 15:50