Last Updated: Saturday, April 5, 2014, 09:57

मुंबई : हास्य कलाकार कपिल शर्मा अपने हास्य धारावाहिक `कॉमेडी नाइट् विद कपिल` से सफलता की बुलंदिया छू रहे हैं। वह कहते हैं कि अगर अभिनेता सुनील ग्रोवर धारावाहिक में लौटने का निर्णय करें तो वह उनका स्वागत करेंगे। सुनील, कपिल के धारावाहिक `कॉमेडी नाइट्स विद कपिल` में `गुत्थी` का किरदार निभा चुके हैं। उन्होंने बाद में इसे छोड़ दिया और अपना स्वयं का शो `मेड इन इंडिया` शुरू कर दिया, जिसमें वह चुटकी की भूमिका में दिख रहे हैं।
कपिल ने यहां गुरुवार को हास्य कलाकार सुनील पाल की वीडियो `वोट फॉर सुनील पाल` के लोकार्पण के लिए रखे एक कार्यक्रम में पत्रकारों को बताया, "अगर उनकी लौटने की इच्छा है तो उनका बहुत बहुत स्वागत है। मैंने कभी नहीं चाहा कि वह जाएं, बल्कि यह उनका खुद का फैसला था।"
सुनील का `मेड इन इंडिया` इस साल जनवरी में स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होना शुरू हुआ, जबकि `कॉमेडी नाइट्स विद कपिल` पिछले साल जून में कलर्स चैनल पर प्रसारित होना शुरू हुआ।
हालांकि, गोविंदा, करिश्मा कपूर और योग गुरु बाबा रामदेव सरीखी हस्तियों की उपस्थिति के बावजूद `मेड इन इंडिया` को उतनी टीआरपी नहीं मिली। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 5, 2014, 09:57