अहाना की शादी से भी दूर रहे सनी और बॉबी

अहाना की शादी से भी दूर रहे सनी और बॉबी

अहाना की शादी से भी दूर रहे सनी और बॉबीज़ी मीडिया ब्‍यूरो

मुंबई : धर्मेद्र और हेमा मालिनी की दूसरी बेटी आहना देओल की शादी में भी सनी देओल और बॉबी देओल नहीं आए। आपको बता दें कि धर्मेंद्र के ये दोनों बेटे ईशा देओल की शादी में भी शामिल नहीं हुए थे।

हालांकि शादी में धर्मेंद्र के अलावा उनके भतीजे अभय देओल मौजूद थे, लेकिन सनी और बॉबी का छोटी बहन (आहना) की शादी में भी शिरकत न करना चर्चा का विषय बना रहा।

अभिनेत्री हेमा मालिनी और धर्मेद्र की छोटी बेटी अहाना रविवार को यहां दिल्ली के कारोबारी वैभव वोरा के साथ शादी के बंधन में बंध गई। शादी में बॉलीवुड समेत अन्य क्षेत्रों की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। महानायक अमिताभ बच्चन पूरे परिवार के साथ इस शादी में पहुंचे। धर्मेंद्र शादी में आने वाले मेहमानों का हेमा के साथ स्वागत करते देखे गए। अहाना और वैभव की पिछले साल जून में सगाई हुई थी और उस वक्त भी सनी और बॉबी ने खुद को दूर रखा था। इससे पहले 2012 में एशा की शादी में भी दोनों नहीं पहुंचे थे।

मुंबई के एक पांच सितारा होटल में हुई इस शादी में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शबाना आजमी, जितेंद्र, सोनाक्षी जैसी बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां शामिल हुई।

First Published: Tuesday, February 4, 2014, 12:50

comments powered by Disqus