Last Updated: Wednesday, December 18, 2013, 23:21

नई दिल्ली : पोर्न फिल्मों की स्टार और बॉलीवुड अभिनेत्री दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के `एयरटेल मोबीट्यूड 2013` सर्वेक्षण में सर्वाधिक डाउनलोड किए गए सितारों की श्रेणी में शीर्ष पर रहीं। बुधवार को जारी सालाना सर्वेक्षण के 5वें संस्करण के जरिए भारतीय ग्राहकों की मोबाइल प्रयोग संबंधी आदतों और प्राथमिकताओं का खुलासा हुआ। पुरुष और महिला की सम्मिलित श्रेणी में सन्नी शीर्ष पर रहीं और उन्हें सुपर स्टार शाहरुख की तुलना में 300 फीसदी अधिक डाउनलोड किया गया।
कंपनी के उपभोक्ता कारोबार के मुख्य विपणन अधिकारी गोविंद राजन ने कहा, इस साल के नतीजे काफी दिलचस्प रहे और ये देशभर में 19 करोड़ 40 लाख से अधिक ग्राहकों की प्राथमिकताओं के बारे में बताते हैं। महिला श्रेणी में लियोन के बाद सर्वाधिक डाउनलोड किया गया शर्लिन चोपड़ा और उसके बाद प्रियंका चोपड़ा को। प्रियंका की बहन परिणीति चोपड़ा चौथे स्थान पर रहीं। पूनम पांडे पांचवें स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग में रणबीर कपूर को अधिकतम डाउनलोड किया गया। उनके बाद रहे क्रमश: शाहिद कपूर, रणबीर सिंह, शाहरुख खान और सलमान खान।(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 18, 2013, 23:21