फिल्‍म के प्रोमोशन के दौरान छेड़खानी का शिकार हुईं सनी लियोन

फिल्‍म के प्रोमोशन के दौरान छेड़खानी का शिकार हुईं सनी लियोन

 फिल्‍म के प्रोमोशन के दौरान छेड़खानी का शिकार हुईं सनी लियोनज़ी मीडिया ब्‍यूरो

मुंबई : अभिनेत्री सनी लियोन को मंगलवार को अपनी फिल्‍म के एक प्रोमोशनल कार्यक्रम के दौरान काफी अजीबोगरीब और मुश्किल भरी स्थिति का सामना करना पड़ा। एक रिपोर्ट के हवाले से कथित तौर पर मुंबई में सनी लियोन सरेआम छेड़छाड़ का शिकार हो गईं।

रिपोर्ट के अनुसार, सनी लियोन अपनी आगामी फिल्‍म `रागिनी एमएमएस 2` के प्रमोशन के दौरान एक ऑटो रिक्‍शे पर सवार थीं और इस दौरान किसी ने उनके साथ बदतमीजी कर दी। प्रमोशन के दौरान सनी जब ऑटो रिक्‍शे के पीछे अपनी फिल्‍म के उत्तेजक पोस्‍टर लगा रही थीं, तभी किसी ने उनके साथ बदसलूकी शुरू कर दी। बताया गया कि जिस रिक्‍शा स्‍टैंड के पास फिल्‍म का प्रमोशन चल रहा था, वहां कुछ अज्ञात लोग आ पहुंचे और सनी के बेहद करीब आने की कोशिश करने लगे।

सनी ने एक न्‍यूज पेपर से इस वाकये की पुष्टि करते हुए बताया कि भीड़ में से कोई उन्‍हें गलत ढंग से छूने की कोशिश कर रहा था। फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान जब ऑटो चालकों से वह बातचीत कर रही थीं, उस समय स्थिति कुछ अनियंत्रित हो गई और पुलिस को दखल देना पड़ा। कुछ लोगों को वहां से हटाना पड़ा जो ऑटो को घेरकर खड़े थे। ऑटो में सनी बैठी हुईं थीं।

आपको बता दें कि पुराने जमाने में फिल्‍म के प्रमोशन के लिए ट्रक, बस, टैक्‍सी और ऑटो के पीछे पोस्‍टर चिपकाए जाते थे। `रागिनी एमएमएस 2` की निर्माता एकता कपूर ने भी प्रमोशन के इसी पुराने तरीके को चुना है।

सनी लियोन ऑटोरिक्शे पर बैठकर यहां ऑटोरिक्शा चालक के साथ मिलकर अपनी अपकमिंग फिल्म `रागिनी एमएमएस 2` को बिल्कुल यूनीक तरह से प्रोमोट किया। इस फिल्म में लेस्बियन रिलेशनशिप को दर्शाया गया है। यह फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी। यह फिल्म `रागिनी एमएमएस` का सीक्वेल है। फिल्म में सनी के साथ संध्या मृदुल हैं। कहा गया है कि फिल्म में उन्होंने बॉडी डबल का प्रयोग नहीं किया है। गौर हो कि सनी को एकता कपूर की फिल्म `रागिनी एमएमएस 2` से काफी उम्मीदें हैं।

First Published: Tuesday, March 4, 2014, 19:27

comments powered by Disqus