Last Updated: Monday, April 28, 2014, 19:48
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: पॉर्न इंडस्ट्री से बॉलीवुड में एंट्री करनेवाली सनी लियोन की चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई है। कुछ लोगों ने यह दावा किया है कि सनी लियोन ने हाल ही में हीरा कारोबारियों की एक पार्टी में स्ट्रिप डांस किया। सोशल वेबसाइटों पर इस पार्टी से जुड़ी तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं जिसमें सनी अर्धनग्न अवस्था में दिख रही है। इन तस्वीरों मे सनी टॉपलेस नजर आ रही है।
यह दावा किया गया है कि कुछ हीरा कारोबारियों ने मुंबई-पुणे हाइवे पर एक अज्ञात जगह पर प्राइवेट पार्टी का आयोजन किया था जिसमें सनी लियोन ने परफॉर्मेंस दिया। इसके बदले सनी लियोन को 40 लाख रुपये अदा किए गए।
लेकिन सनी लियोन ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि 18 अप्रैल को मैं टीना एंड लोलो की शूटिंग कर रही थी। सनी ने कहा है कि कुछ भी लिखने से पहले तथ्यों को जांच लेना चाहिए और झूठ लिखने से परहेज करना चाहिए।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
(तस्वीर के लिए साभार- बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम)
First Published: Monday, April 28, 2014, 16:32